यह किसानों का आन्दोलन नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है जो कि राजनीति से प्रेरित है।यह आन्दोलन व अड़ियल रवैया मात्र मोदी जी को बदनाम करने की साजिश है।इन्हें किसी भी हालत में दिल्ली में प्रवेश न दिया परन्तु यह भी सही है कि इनके आन्दोलन में रहस्य भी है अतः यह भूल भी न किया जाय, शीघ्र इन्हें बार्डर से हटाया जाय अन्यथा कुछ भी हो सकता है।
यह तथाकथित किसान जो आंदोलन कर रहें हैं सरकार से टकराव ज़ारी रखना चाहतें हैं और इसीलिए इन नेताओं को पैसा दिया गया है। इनका उद्देश एक ही के टकराव बड़े, मारामारी हो, गोलियाँ चलें, कुछ प्रदर्शनकारी धराशायी हों ताके इन नेताओं की राजनीतिक रोटियाँ सिकतीं रहें। दूसरे यह मोदी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। कांग्रेसी सरकार होती तो इन्हें आटे दाल का भाव पता लग जाता।
जो सरकार 1 झटके में 370 और 35A को उखाड़ कर फ़ेंक देने का दम रखती हो , वो 10 वीं दौर बातचीत पर इसीलिए जा रही क्योंकि उन्हें अपने किसान भाइयों और सिख समुदाय के लोगों से प्यार है ….
क्योंकि कुछ विघटनकारी मानसिकता के लोग चाहते ही यही हैं कि देश के किसान और सिख भाई बहन को सरकार के खिलाफ खड़ा किया जाए ।
और सरकार सब कुछ समझ रही है ,इसीलिए अपनों की नाराजगी को दूर कर और उन्हें समझाने का प्रयास कर भी रही है ।
लेकिन जब बात बनती दिखे , फिर भी बतंगड़ बनाने का कोई मतलब नही होता ।
Nice
यह किसानों का आन्दोलन नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है जो कि राजनीति से प्रेरित है।यह आन्दोलन व अड़ियल रवैया मात्र मोदी जी को बदनाम करने की साजिश है।इन्हें किसी भी हालत में दिल्ली में प्रवेश न दिया परन्तु यह भी सही है कि इनके आन्दोलन में रहस्य भी है अतः यह भूल भी न किया जाय, शीघ्र इन्हें बार्डर से हटाया जाय अन्यथा कुछ भी हो सकता है।
यह तथाकथित किसान जो आंदोलन कर रहें हैं सरकार से टकराव ज़ारी रखना चाहतें हैं और इसीलिए इन नेताओं को पैसा दिया गया है। इनका उद्देश एक ही के टकराव बड़े, मारामारी हो, गोलियाँ चलें, कुछ प्रदर्शनकारी धराशायी हों ताके इन नेताओं की राजनीतिक रोटियाँ सिकतीं रहें।
दूसरे यह मोदी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। कांग्रेसी सरकार होती तो इन्हें आटे दाल का भाव पता लग जाता।
जो सरकार 1 झटके में 370 और 35A को उखाड़ कर फ़ेंक देने का दम रखती हो , वो 10 वीं दौर बातचीत पर इसीलिए जा रही क्योंकि उन्हें अपने किसान भाइयों और सिख समुदाय के लोगों से प्यार है ….
क्योंकि कुछ विघटनकारी मानसिकता के लोग चाहते ही यही हैं कि देश के किसान और सिख भाई बहन को सरकार के खिलाफ खड़ा किया जाए ।
और सरकार सब कुछ समझ रही है ,इसीलिए अपनों की नाराजगी को दूर कर और उन्हें समझाने का प्रयास कर भी रही है ।
लेकिन जब बात बनती दिखे , फिर भी बतंगड़ बनाने का कोई मतलब नही होता ।
Ybor hb
लालचन्द राठी मेघवाल
Very nice and recpected lengwese and best kishor ajwani
प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों को नहीं अमीरों को ही पैसा दिया जाता
Support me garib hu support me garib hu